पोषण माह के तहत निकाली गयी रैली, किया गया जागरुक

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन लालगंज परिसर से एक रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा कर किया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सही पोषण से ही देश रोशन होगा। टीकाकरण कराना है, बीमारी दूर भगाना है।
कुपोषण दूर भगाना है, राष्ट्र को समृद्ध बनाना है आदि नारा लगाते हुए लालगंज प्राथमिक विद्यालय से रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील परिसर, विद्युत वितरण कार्यलय, विकास खण्ड कार्यालय, स्टेट बैक तिराहा होते हुए बाल विकास कार्यालय पहुंचकर कर समाप्त हुई। बाल विकास परियोजना अधिकारी लालगंज रामनिवास सिंह ने बताया कि उपरोक्त राष्ट्रीय पोषण माह एक सितम्बर से शुरू हुआ जो 30 सितम्बर तक चलेगा। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पोषण माह मे गांव गांव रैली निकाल कर घर घर प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस मौके पर कुपोषित बच्चों का चिंहाकन कर दवा का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो बच्चे जन्म लें एक घण्टे के अन्दर उनको मां का स्तन पान कराने के साथ साथ बच्चो को छः माह तक केवल स्तन पान कराया जाये। समस्त टीकाकरण के साथ बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा। एनिमिया का चिन्हाकन किया जायेगा। पोषण माह के तहत गर्भवती महिला व कुपोषित बच्चा पोषण माह का हिस्सा रहेगा। उन्होंने कहा हर हाल में कुपोषण व एनिमिया को दूर भगा कर राष्ट्र को स्वस्थ, सुपोषित व शिक्षित बनाना है। इस अवसर पर डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद अधीक्षक सीएचसी लालगंज, सीडीपीओ लालगंज रामनिवास सिंह, प्रधानाध्यापिका मन्जूलता राय, मुख्य सेविका खुर्शीद बानो, उर्मिला मौर्या, सीमा विश्वकर्मा, सुषमा मालती, कुसुम आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *