सृष्टिमीडिया पटवध (आजमगढ़)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सेठारी गांव के पास घर के सामने खेल रही बच्ची स्कूल बस की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बिलरियागंज थाना अंतर्गत सेठारी गांव निवासिनी ढाई वर्षीया आरोही पुत्री अर्जुन पासवान घर के सामने खेल रही थी। राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कॉलेज लछिरामपुर की बस से कुचलकर मृत्यु हो गयी। मृतका दो बहन थी जिसमें यह छोटी थी। अर्जुन पासवान का मकान रोड के किनारे पर बना हुआ है। बच्ची अपने दरवाजे पर खेल रही थी उसी समय राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कॉलेज लछिरामपुर की बस तेज गति से जा रही थी और बच्ची को अपने चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज और सीओ सगड़ी अपने दल बल के साथ पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- राजनरायन राय