पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली थाना अंतर्गत कोलघाट में बालू लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी। इंजन के नीचे दबकर चालक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।
शहर कोतवाली थाना अंतर्गत कोलघाट में किसी ब्यक्ति का मकान बन रहा था जिसके लिए सफेद बालू ट्राली से लेकर अशोक चौहान 45 वर्ष ग्राम शेखपुरा थाना कोतवाली आजमगढ़ हर्रा की चुंगी एक अड्डी से सुबह कोलघाट के लिए जा रहा था। रास्ते में गायत्री मंदिर के सामने ढलान से नीचे ज्यों ही गाड़ी उतारा तब तक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गयी और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। घंटों दबा रहा जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर किसी तरह से चालक के शव को बाहर निकाला और शव को अपने कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक बहुत गरीब था गाड़ी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके पास दो पुत्र और तीन पुत्रियां थी। परिवार का रो-रोकर बहुत बुरा हाल था।
रिपोर्ट-बबलू राय