बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड कोयलसा में मंगलवार को किसान मेला कृषि गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कहा कि प्रदेश व देश की सरकार किसानों के हित के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को चला कर किसानों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। चाहे वह किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है चाहे खाद बीज पर अनुदान देने की बात की जाय। चाहे किसानों की आय दो गुना करने की बात हो।
विशिष्ट अतिथि बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुंवर शुक्ला ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। अध्यक्षता कर रहे जिला महामंत्री हरीश तिवारी ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान अत्याधुनिक खेती करके अधिक धन कमा सकता है। साथ ही किसान अपनी फसलों का बीमा करा कर फसलों के नुकसान होने पर उसका मुआवजा प्राप्त कर रहा है। एडीओ कृषि भालचंद्र त्रिपाठी ने किसानों को पशुधन बीमा के साथ-साथ पशु क्रेडिट कार्ड के बारे में भी जानकारी दी। मेले व प्रदर्शनी में अनेक दुकाने लगाई गई थी। पशुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान एवं कीड़ी सप्लीमेंट फूड एवं अनेक दवाएं किसानों को मुफ्त में वितरित की गई। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ.अखिलेश यादव, वेदप्रकाश, संतोष यादव, रमाकांत वर्मा, राजमन यादव, बजरंगी लाल, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, विवेक चंद्र वर्मा, मुकेश सिंह, संतोष यादव, रविंद्र सिंह, वेदव्यास, सभाजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह