अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव में धान के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
रविवार की दोपहर बहिरादेव मार्ग स्थित डोमनपुर गांव के समीप सड़क किनारे धान के खेत में लगभग 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा मृतक की पहचान अंशधार राजभर 32 वर्ष पुत्र मोती राजभर निवासी गौरा के रूप में हुई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह लड़का आए दिन बांसगांव बाजार के समीप नजर आता था और अत्यधिक शराब का सेवन करता था। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए और रोने बिलखने लगे। मृतक अंशधार के पास दो लड़के व एक लड़की भी है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद