ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बरदह पुलिस ने चोरी की घटना का सफल आनावरण करते हुए चोरी गये सिंचाई मोटर के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 7 सितम्बर को संतोष उपाध्याय पुत्र रामवृक्ष उपाध्याय निवासी गोड़हर थाना बरदह द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि वादी के खेत से 2 हार्स पावर सिचांई मोटर को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गयी। दौरान विवेचना प्रकाश बनवासी पुत्र रामशेष बनवासी, संजय वनवासी पुत्र सतनू वनवासी निवासी कुड़िहार थाना बरदह व तहाबुल शेख पुत्र आजेद अली शेख निवासी कपासडग्गा थाना बेलडग्गा जनपद मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) हाल पता ग्राम गोड़हरा बाजार थाना बरदह का नाम प्रकाश में आया। रविवार को पुलिस ने उक्त अभियुक्तों को गोड़हरा बाजार से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-एमके राय