पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के बिलरियागंज बाजार से आधा दर्जन लोग अयोध्या दर्शन पूजन करने गये थे। वहां नदी में स्नान करते समये दो किशोर लापता हो गये। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बिलरियागंज बाजार से लगभग आधा दर्जन से ऊपर नौजवानों की टीम एक गाड़ी बुक करके बृहस्पतिवार की रात को अयोध्या दर्शन करने के लिए निकले थे शुक्रवार को भोर में अयोध्या पहुंचने के बाद पुरी मित्र मंडली ने सरजू नदी में स्नान किया फिर पूजा अर्चना और दर्शन करने के बाद मनचाहे स्थान पर घूमे इसके बाद दोपहर में पुनः स्नान करने सरजू नदी पहुंच गए बताया जा रहा है कि लगभग 1 से 2 बजे के बीच तेज बारिश हो रही थी तभी यह सभी बच्चे सरजू नदी में स्नान करने के लिए कूद पड़े जबकि किनारे खड़े लोगों ने मना किया की अंदर मत जाइएगा किनारे पर ही स्नान कर लीजिए बाढ़ की धार बहुत तेज है इसके बाद भी लड़के स्नान के धुन में अंदर डुबकी लगाने चले गए अंदर जाते ही पांव फिसल गया और नदी में समा गए यह नजारा किनारे खड़े गोताखोरों ने देख लिया और उन्हें बचाने के लिए तुरंत नदी में कूद गए और डूबते हुए बच्चों को बाहर निकाला किंतु अभी भी दो बच्चे लापता हैं जिनकी तलाश में गोताखोरों के साथ-साथ अयोध्या का पुलिस प्रशासन भी लगा हुआ है किंतु अभी तक दो लोगों का पता नहीं है लापता होने वालों में सचिन पुत्र राकेश जयसवाल उम्र लगभग 18 वर्ष और सत्यम पुत्र ओंकार गुप्ता उम्र लगभग 20 वर्ष निवासीगण नगर पालिका परिषद बिलरियागंज आजमगढ़ के हैं जैसे ही परिजनों को सूचना मिली परिजनों में कोहराम मच गया इस संबंध में जिस गाड़ी से गए थे उस गाड़ी के चालक ने बताया कि जब हमें छोड़कर सभी लोग स्नान और दर्शन के लिए गए और देर होने लगा जब नहीं लौटे तो हमने फोन किया तो उन लोगों का जवाब था कि आपके पास पैसा हो तो आप अपना खाना खा लीजिए हम लोग आएंगे तो आपको पैसा दे देंगे जब हमने पूछा कि घर कब चलना है तो लोगों का जवाब था कि रात हो जाएगी इसके बाद हम खाना खाकर गाड़ी में इंतजार कर रहे थे तब तक उन्ही में से किसी का फोन आया कि स्नान करते समय दो बच्चे नदी में डूब गए हैं जिनकी तलाश जारी है पता नहीं चल रहा है सूचना पाकर घर से परिजन भी अयोध्या के लिए आ रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक दोनों बच्चों का पता नहीं लग पाया था जबकि प्रशासन की तरफ से ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है गोताखोरों द्वारा अभी भी तलाश जारी है।
रिपोर्ट-बबलू राय