आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामाबाद में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शिक्षक दिवस मनाया गया।
डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनुदेशक शिक्षक राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि देश महान समाज सुधारक शिक्षाविद् प्रखर वक्ता कुशल मार्गदर्शक देश के लिए समर्पित राजनेता पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन संघर्षों को आदर्श मान कर हर शिक्षक को समाज के उत्थान हेतु समर्पित होना चाहिए। क्योंकि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। देश की दिशा और दशा को बदलने में शिक्षक समाज का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसी प्रकार सभी लोगों ने अपने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया। इस अवसर पर श्याम विहारी सिंह यादव, मिथिलेश, संतराज, मनोज, प्रेमा गुप्ता, निशा चौहान, शिवानी यादव, अप्सरा, किंसराज आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-महेन्द्र यादव