मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना मेंहनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
वादिनी मुकदमा राम तारा पत्नी स्व.मुराली निवासी कटात चक कटात थाना मेंहनगर ने तहरीर दी कि बीते 27 मार्च को चालान हो गई थी। मैं जेल चली गयी थी। उसी दौरान मेरे घर से मेरा टुल्लू पम्प व ठेला व पानी पीने की मशीन चोरी हो गई थी। जब मैं जमानत कराकर वापस आई तो अपने चोरी हुए समान का पता करने लगी तो पता चला कि मेरा समान मनीष उर्फ टून्नू पुत्र राजेश उर्फ भुलई यादव निवासी उमरी गनेशपुर थाना गम्भीरपुर शनी यादव पुत्र विनोद यादव निवासी चकवारा (कुकरही) थाना रानी की सराय व एक आदमी नाम पता अज्ञात द्वारा चोरी की गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। बुधवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त मनीष उर्फ टून्नू पुत्र राजेश उर्फ भुलई यादव निवासी उमरी गनेशपुर थाना गम्भीरपुर को एक टूल्लु पम्प के साथ मकसूद डिग्री कालेज के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी