ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज की सांसद संगीता आजाद गोड़ समाज को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज से मिलकर जाति प्रमाण जारी करने का अनुरोध किया।
लालगंज की सांसद संगीता आजाद जब भी सदन चलता है अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या संसद में उठाती रहती हैं। क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र के लोगों की समस्या को लेकर उन्होने बराबर संघर्ष किया। पिछले दिनों जनपद में कम बारिश व समय से नहरों में पानी न आने के कारण सूख रही फसलों को लेकर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कृषि मंत्री से की थी। गोंड़ समाज की समस्याओं को लेकर सांसद संगीता आजाद बराबर आवाज उठाती रही हैं। बुधवार को गोंड समाज की समस्या को लेकर सांसद संगीता आजाद जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज से मिली और गोड़ समाज की समस्या से अवगत कराया साथ जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इस समाज के लोगों का जाति प्रमाण जल्द से जल्द निर्गत किया जाय। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि अभिलेखों की जॉच करके तत्काल उनको अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश दिये जायेगें। सांसद संगीता आजाद ने कहा कि हम गोंड़ समाज के लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर जलने को हमेशा तैयार हैं जब भी सदन चला मैने गोंड जाति की इस समस्या को सदन में उठाया। इस पर गोंड जाति के लोगो ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद, महानन्द गोंड, ओम प्रकाश गोंड, शत्रुघ्न गोंड, सुहाल प्रसाद गोंड, अशोक गोंड, विजय गोंड, अरविंद गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एमके राय