रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल तीन प्रतिभागियों को लैपटॉप, डायरी, पेन देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम तीन चरणों में हुआ। कुल 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें कक्षा छः से इंटर तक के प्रतिभागी छात्र रहे। फाइनल चक्र मंे सफल प्रथम गौरी जायसवाल, द्वितीय महबी गुप्ता, तीसरे स्थान पर सना अफरीन रहीं। सभी को प्रबंधक मो.साकिब ने लैपटॉप, पेन, डायरी देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने कहा कि आज के परिवेश में कंप्यूटर ज्ञान बहुत आवश्यक है। छात्र किताबों के साथ इसका भी अध्ययन करें। मौके पर अजय सैनी, सुभाष जायसवाल, शारदा प्रसाद, अब्दुल्ला आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा