पीसीएसजे में चयनित होने पर ग्रामिणों में हर्ष

शेयर करे

फरिहा, आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंबरपुर निवासी सत्य प्रकाश बरनवाल के पुत्र अंकित बरनवाल ने पीसीएस जे की परीक्षा में 12वीं रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन। लखनऊ से घर आने पर रिश्तेदार समेत गांव वालों ने स्वागत किया।
अंकित बरनवाल ने बताया कि हमारी शिक्षा दीक्षा कक्षा 1 से 8 तक ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल संजरपुर में हुई। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय जीयनपुर में हुई। 2013 में 93 प्रतिशत के साथ कक्षा 10 पास किया। वही कक्षा 12 की परीक्षा सन 2015 में 84 प्रतिशत के साथ पास किया। 2015 में ही कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में 1262 में रैंक लाया और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय विशाखापट्टनम से ला की पढ़ाई पूरा किया साथ ही साथ आंध्र प्रदेश में ही रहकर 2 साल कनिष्ठ सहायक के रूप में उच्च न्यायालय में कार्य किया। फिर मास्टर आफ लॉ की पढ़ाई डॉ भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से कर रहे थे कि, इसी बीच रिजल्ट आया और पता चला कि पूरे प्रदेश में 12 वीं रैंक आई है परिवार सहित क्षेत्र लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है माता बेबी बरनवाल कक्षा 8 पास है जो गृहणी है दो बहन हैं एक बैंक की तैयारी कर रही हैं और दूसरी चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रही हैं। अंकित ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *