पीसीएसजे में चयनित होने पर परिजनों में हर्ष

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले से पीसीएस जे में युवाओं ने सफलता पायी है। उनकी सफलता से परिजनों सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनकी सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
जहानागंज थाना क्षेत्र के सेवटा ग्राम निवासी नित्यानन्द त्यागी के सिविल जज पद पर नियुक्ति होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों द्वारा समारोह का आयोजन कर नित्यानन्द त्यागी का स्वागत किया गया। नित्यानन्द त्यागी ने एलएलबी कैंपस लॉ सेंटर यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली से किया। यूपी जूडिशियल सर्विस सिविल जज जूनियर डिविजन की परीक्षा में 303 पदों पर 254वां स्थान प्राप्त किया। उनकी इस सफलता से इनके पिता संजय कुमार, माता मंती देवी, दादा शिवबोध राम, चाचा यशवंत कुमार एवं विमल कुमार, भाई सुधीर कुमार काफी प्रसन्न हैं। नित्यानन्द त्यागी को उनके निवास पर समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त समाज कल्याण सुपरवाइजर नरई राम के नेतृत्व में स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान जगजीवन राम, बेचन राम, मेवाराम, चन्द्रदेव राम, सुरेन्द्र कुमार, रामप्यारे राम, सुजीत कुमाऱ, जगदीश राम, अरविन्द भारती, चन्द्रजीत, रामसुधार, मुन्ना, छोटेलाल, द्वारिका प्रसाद, डा.सुदर्शन, लौटन इत्यादि उपस्थित रहे।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बनबीरपुर गांव निवासी अभयदीप विश्वकर्मा का चयन पीसीएस जे में हुआ है। उन्होंने 208वां रैंक हासिल की है। पिता विष्णु विश्वकर्मा बिजली विभाग से वरिष्ठ लिपिक पद से सेवा निवृत है। माता, शांति देवी गृहणी हैं। अभयदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु और अभिभावकों को दिया है। उन्हे पहले प्रयास में यह सफलता मिली है। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया है कि सोशल मिडिया से लगाव न रखें लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करें। वे वर्तमान समय में झारखंड में एपीओ के पद पर तैनात हैं। उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा फूलपुर के इक्रा पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण करने के बाद इलाहाबाद रहकर उच्चशिक्षा प्राप्त किया। परिणाम की खबर मिलते ही उनके घर पर शुभ चिंतकों द्वारा बधाई देने का क्रम जारी है।
रिपोर्ट-ज्ञानेन्द्र कुमार/मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *