आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निरीक्षक मंजय सिंह को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल द्वारा पुलिस उपाधीक्षक का बैच लगाकर नवीन कार्यक्षेत्र के लिए बधाई दी।
पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) मंजय सिंह वर्ष 1996 में उपनिरीक्षक के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए तथा वर्ष 2015 में निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली। इसके दौरान यह वर्ष 2016 में जनपद आजमगढ़ के गम्भीरपुर, अहरौला, जीयनपुर, दीदारगंज, मुबारकपुर, देवगांव थानों के प्रभारी के रूप में नियुक्त रह चुके है। पुनः वर्ष 2019 में जनपद में नियुक्ति के दौरान थाना प्रभारी देवगांव, प्रभारी मीडिया सेल में नियुक्त रह चुके है तथा वर्तमान में पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के रूप में कार्यरत हैं। निरीक्षक से प्रोन्नति कर सीओ बने मंजय सिंह को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल द्वारा पुलिस उपाधीक्षक का बैच लगाकर नवीन कार्यक्षेत्र के लिए बधाई दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार