कारगिल शहीद रामसमुझ को पुष्प अर्पित कर किया गया नमन

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नत्थु पुर अंजान शहीद के शहीद पार्क में कारगिल शहीद राम समुझ यादव की 23वीं सहादत दिवस पर शहीद मेला एव श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया।
परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को लड़ने की आवश्यकता क्यों पड़ी भारत ने कभी भी आक्रमण नहीं किया लेकिन भारत पर जब-जब आक्रमण हुआ मुंहतोड़ जवाब दिया भारतीय सेना घुसना भी जानती है और निकलना भी जानती है। शहीद मेला में पूर्वांचल के कुल 25 शहीद परिवारों को अंगवस्त्रम एव मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की याद में आयोजित शहीद मेला में शहीद की प्रतिमा पर शहीद के के पिता राजनाथ यादव, प्रमोद यादव, सूबेदार परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार आदि दर्जनों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान हवलदार यादव, विश्वप्रकाश सिंह मुन्नू, उधम सिंह राठौर, मनोज यादव गीतकार, राजनाथ यादव, राजेश यादव, शंकर यादव, अरबिंद जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *