आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोंड सगा समाज की कल्पना कल्याण हेतु और आजमगढ़ के समस्त समुदाय के कल्याण हेतु प्रकृति शक्ति बड़ा देव से विनती, आराधना, निवेदन किया गया और हमारे समाज को मूलभूत समस्या है उसके लिए बड़ा देव से प्रार्थना किया गया।
गोड़ सामज के लोगों ने प्रकृति के पांच प्रचण्उ शक्तियों की अराधना की बड़ा देव की कृपा सदा समाज पर बनी रहे और पूरे आजमगढ़ के समस्त लोगों पर भी आशीर्वाद बनी रहे। अपनी सभ्यता और कल्याण का पालन करने की अपील भुमक शिवनाथ मराबी द्वारा आजमगढ़ के मातृशक्ति और पितृ शक्ति से निवेदन व अनुरोध किया। इस मौके पर सुआल प्रसाद गोंड, अजय राय, बैजनाथ सेठ, श्रवण सेठ, दीपू प्रसाद खरवार, सूर्यमुखी गोंड, कन्हैया लाल गोंड, बाड़ू राम गोंड, राजू गोंड, अनिल कुमार, रामचंद्र शर्मा, दिनेश चौधरी, कमला वर्मा, देवी यादव, मालती गोंड, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दीपू खरवार