पांच के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन के आदेशानुसार विजिलेंस टीम द्वारा विद्युत चोरी रोकने के लिये जनपद के कई थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी जिसमें बड़े उपभोक्ता औद्योगिक विधा के नौ विद्युत संयोजन को चेक किया गया। पांच व्यक्तियों द्वारा मीटर के बगल से बाईपास बिजली चोरी की जा रही थी। इन लोगों के खिलाफ थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त चेकिंग देवगांव, तरवां, मुबारकपुर और शहर कोतवाली अंतर्गत किया गया। शासन की मंशा अनुसार यह चेकिंग अभियान इसी तरह से चलता रहेगा। पिछले महीने में पूरे प्रदेश में आजमगढ़ का विद्युत विजिलेंस विभाग प्रथम नंबर पर था। इस चेकिंग अभियान में विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर जब्बार अली तथा सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद सोनकर, हेड कांस्टेबल कोमल यादव, पंकज कुमार, सर्वेश कुमार तथा अवर अभियंता मीटर महेंद्र कुमार, पंचम राम शामिल रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *