आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के विभिन्न थानों पर शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया जहां अधिकारियों ने पीड़ितों की फरियाद सुनी और उनका यथोचित निस्तारण किया।
पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा जनपद के थाना सिधारी पर आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार देवगांव थाना प्रांगण में एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 5 मामले प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर नवागत देवगांव कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने सभी मामलों को अति शीघ्र हल किए जाने का संबंधित लोगों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह तक सभी मामलों का हल निकल जाना चाहिए। इस अवसर पर आशुतोष दुबे, वीरेंद्र यादव, अतुल यादव, रत्न कुमार सिंह, प्रभाकर वर्धन, संतोष सिंह, रेनू, नेहा श्रीवास्तव, अरविंद यादव, दिवाकर उपाध्याय, सुषमा, अजय शर्मा, लक्ष्मी कांत पांडे लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद /प्रमोद यादव