मार्ग दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की बिहार में मौत

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के वजीरमलपुर गांव निवासी राम वेलास यादव 50 वर्ष पुत्र दिलराम यादव ट्रक ड्राइवर था। रोड एक्सीडेंट में आरा बिहार में उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
राम वेलास यादव निजामाबाद थाना के सेन्टरवा बाजार स्थित जगदीशपुर गांव निवासी आल्हा यादव के यहां नौकरी कर ट्रक चलाता था। गुरुवार को ट्रक पर सामान लेकर बिहार गया था। ट्रक खाली करके वापस आ रहा था कि बिहार के आरा में टेलर से आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे राम वेलास गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोग सरकारी अस्पताल में ले गए वहां से वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। स्वजन शव लेकर निजामाबाद थाना पर पोस्टमार्टम करने के लिए गये जहां बताया गया कि जिस जगह पर घटना हुई है पोस्टमार्टम वहीं होगा। फिर स्वजन शव लेकर आरा बिहार चले गये। मृतक को तीन बेटियां दो बेटे हैं। घर के एकमात्र कमाने वाले राम वेलास यादव थे। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *