रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्राम रोजगार एकता संघर्ष समिति द्वारा अपनी मांगो को लेकर बुधवार को व्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मांगो से संबधी मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एडीओ पंचायत को सौंपा।
अपनी मांगो को लेकर रोजगार सेवक लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से वार्ता भी की जिसमे आश्वासन भी मिला लेकिन आज तक कोई मांग पूरी नहीं हुई। बुधवार को व्लाक मुख्यालय पर पहुंचे रोजगार सेवकों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और पत्रक एडीओ पंचायत को सौंपा। संघ के उपेंद्र यादव और राकेश यादव ने कहा कि दो वर्ष पूर्व मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में मांग की गई थी परंतु अमल नहीं किया गया। मागो के संबंध में कहा कि हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश की तरह मानदेय बढाया जाय। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत कोटा दिया जाय। रोजगार सेवकों को मूल ग्राम पंचायत के साथ रिक्त पंचायत में भी कार्य लिया जाय। आकस्मिक मृत्यु पर आश्रित को समायोजित किया जाय। ईपीएफ कटौती कर यूएएन खाते में भेजी जाय। रोजगार सेवको को नियमित कर पद ग्राम विकास सहायक का किया जाय। इस अवसर पर शशिकला, निशा सिंह, योगेंद्र कुमार, रीता देवी, कबिता यादव, आलोक रंजन, जयप्रकाश, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा