बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड कोयलसा के रोजगार सेवक के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में विकास खंड को एलिसा के रोजगार सेवकों ने 8 सूत्री मांग को लेकर कार्य से विरत रहे। मांगांे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह को ज्ञापन सौंपा।
रोजगार सेवकों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश की तरह से मानदेय में वृद्धि की जाय। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत का कोटा ग्राम रोजगार सेवक के लिए आरक्षित किया जाए। ग्राम रोजगार सेवकों को मूल ग्राम पंचायत के साथ साथ रिक्त ग्राम पंचायतो में भी कार्य दिया जाए एवं मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाय। कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मुत्यु होने पर उनके आश्रित को सेवा में समायोजित किया जाय। ईपीएफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियों के यूएएन खाते में भेजी जाय। पूर्व वित्तीय वर्षों का बकाया मानदेय दिलाया जाय। इस मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, लक्षिराम, गिरधारी, सिरताज, सुरेन्द्र, ओमकार यादव, लल्लन, लालती, निरूपमा, सुमित्रा, पूनम, मनीष, रामनयन, सुनीता, सदानंद, श्रीश्याम, सचिन, धीरेन्द्र, इन्देश, घनश्याम, किरन, सुमन आदि उपस्थित रही।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह