आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान, सर्वेश्वरी समूह व अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के आह्वान पर आजमगढ़ जिला शाखा के व्यवस्थापक प्रो.अनिल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता के दृष्टिकोण से झाडू का वितरण कराया गया।
इस मौके पर संस्था के गजराज प्रसाद ने कहा कि बाबा कीनाराम ने तमाम चमत्कार से लोगों का भला किया। बाबा कीनाराम ने समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया। उनके ही आदर्शाे का पालन करते हुए आज अघोर समूह जनसेवा कर रहा है। संस्थान का एक मात्र उद्देश्य मानव की सेवा करना रहा है। संस्थान के दिशा-निर्देश पर हमारी टीम द्वारा पुलिस लाइन, बड़ादेव, रैदोपुर, सिधारी, लालडिग्गी स्थित मंदिरों में झाडू का वितरण किया गया। इस मौके पर डा.प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, सन्नी कुमार, करूणाकांत यादव, रंजन यादव, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सुबास लाल