पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ऊंचाडीह सलेमपुर गांव में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में महिला गम्भीर रुप से घायल हो गयी। उपचार के लिए जिला अस्पातल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ऊंचाडीह सलेमपुर गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने सामने हो गये। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। देखते ही देखते एक पक्ष के इसामुद्दीन ने लकड़ी के डंडे से शमिमुन निशा को पीछे से सर पर मार दिया जिससे उसके सर में गम्भीर चोट लग गयी। वह लहू लुहान होकर जमीन पर गीरकर बेहोश हो गयी। स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पातल ला रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका पति परिवार की रोजी रोटी के लिए मुम्बई रहता है तथा मृतका के पास तीन लड़के व दो लड़कियां हैं। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय