पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज के प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा पटवध कौतुक बीआरसी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें वहां की फाइल का रख रखाव, साफ सफाई सब कुछ सही पाया गया। कहीं कोई कमियां नहीं मिली। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय पटवध कौतुक प्रथम और द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय सेठारी और प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर सियरहां का भी निरीक्षण किया गया वहां भी सब कुछ ठीक-ठाक मिला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल के कुछ बच्चों द्वारा ब्लैक बोर्ड पर लिखवाया गया और उनसे उनके विषय के बारे में पूछताछ की गई जिससे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के समय उनके साथ स्टेनो धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय