फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार के निर्देश के क्रम में ग्रामीणों को गांव से समस्त कागज उपलब्ध हो इसके लिए फूलपुर ब्लाक के 89 ग्राम पंचायतों में 85 पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई और पंचायत भवन का निर्माण कराया गया। प्रशिक्षकों द्वारा पंचायत सहायकों को दर्जनों बार प्रशिक्षण दिया गया। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की जानकारी दी गयी। परंतु उच्चाधिकारियों की शिथिलता के कारण शासन के निर्देश का अनुपालन सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया। आज तक गांव के परिवार रजिस्टर ही नहीं उपलब्ध हुए तो ग्रामीणों की बाकी जरुरतें कैसे पूरी करेंगे पंचायत सहायक।
अभी तक ग्राम पंचायत अधिकारी डोंगल सहित अन्य अभिलेखों को अपने पास ही रखे हैं। भुगतान हो या अपलोड सारी प्रक्रिया ग्राम पंचायत अधिकारी अपनी व्यवस्था से प्राइवेट आपरेटर से काम कराते हैं। आज भी दर्जनों गांव में पंचायत भवन का निर्माण पूर्ण नहीं है। कम्प्यूटर प्रधान के घरों या उनके द्वारा निर्धारित स्थल पर रखे गए हैं। ग्राम सभा मक्खापुर जाफरपुर जाई पुष्प नगर बुढ़ापुर बदल हाथनोरा भोरमऊ आदि गांवों के पंचायत सहायक घूम रहे हैं। ब्लाक मुख्यालय से आज भी परिवार रजिस्टर की नकल ब्लाक से ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा रखे व्यक्ति द्वारा जारी किया जाता है। सब मिलाकर सरकार की मंशा पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी पानी फेर रहे हैं। इस सम्बंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत फूलपुर असबिंद यादव ने बताया कि सभी प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि गांव से ही कराए गए कार्य का भुगतान हो और पंचायत भवन समयानुसार खोलकर पंचायत सहायक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। ऐसा नहीं करने वाले ग्राम पंचायत पंचायत सहायक पर सख्त कार्यवाही होगी। ग्रामीणों की कोई शिकायत अब तक नहीं मिली फिर भी स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा, दोषी पर कार्यवाही होगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय