रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। छात्रा श्रेया हत्याकांड के मामले में कांग्रेस नेताओं ने छात्रा के परिजनों से भेंट कर घटना के निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज की छात्रा श्रेया की विद्यालय में ही तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। मामले में कार्रवाई और जांच को लेकर एक पखवाड़े से मामला चल रहा है। क्षेत्र के टेकमलपुर स्थित छात्रा के आवास पर कांग्रेस पार्टी के पीसीसी सदस्य मूलचंद चौहान, इम्तियाज अहमद ने छात्रा के परिजनों से भेंट कर घटना क्रम की जानकारी ली। छात्रा की मां घटना की जानकारी देते हुए फफक पड़ी। मूलचंद चौहान ने कहा कि मामले को पार्टी हाईकमान से भी अवगत कराया गया है। छात्रा के मौत के मामले मंे पीड़ित पक्ष को न्याय मिलना चाहिए। विद्यालय तंत्र जहां दोषी है वहीं पुलिस ने तीन दिन में ही कार्रवाई भी की और क्लीन चिट भी दे दी। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाय जिससे मामले का सच सामने आये और जो भी दोषी है उसे सजा मिले। पार्टी चुप नहीं बैठेगी और पीड़ित परिवार के लिए लड़ाइ लडे़गी। इस दौरान रामबिलास, सूर्यभान आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार