लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संयुक्त किसान मोर्चा के घटक क्रांतिकारी किसान यूनियन के पंजाब व अलीगढ़ से आए हुए प्रतिनिधि मंडल दो दिनों तक खिरिया बाग के समर्थन और धरनारत लोगों से मुलाकात कर जीत का आश्वाशन दिया।
क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके धरना से जुड़े अध्यक्ष रामनयन यादव सहित किसान नेताओं पर थोपे गये फर्जी एफआईआर की निंदा करते हुए कहा कि धरना के किसान नेताओं पर झूठे, निराधार, बेबुनियाद, मनगढंत आरोप लगाकर थोपे गये एफआईआर को निरस्त किया जाय। साथ ही यह भी कहा कि शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों से शांतिपूर्ण धरना चला रहे किसान नेताओं की सुरक्षा सहायता की जिम्मेदारी की आवश्यकता है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों के साजिश को शह,संरक्षण देना बंद करें। खिरिया बाग का आंदोलन जमीन लूट के खिलाफ धरना अपने जीत की मंजिल तक जाएगा। जागरूक जनता प्रशासन द्वारा प्रायोजित जातिय-विद्वेष फैलाकर फूट डालो-राज करो की नीति के तहत धरने के तोड़ने की साजिशों को नाकाम करेगी। धरने को रामनयन यादव, नरोत्तम यादव, मुराली प्रसाद, नकछेद राय, तुफानी पासवान, हरिहर, फूलचंद, तूफानी सरोज, फूलमती, सुशीला, शकुंतला आदि ने सम्बोधित किया। धरने की अध्यक्षता फूलमती देवी और संचालन मुरारी प्रसाद ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद