एक बार फिर आसमान में हुआ जोर का धमाका

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील अंतर्गत पटवध सरैया से लगभग 25 किलोमीटर के इर्द-गिर्द रौनापार, चांदपट्टी, श्रीनगर सियरहां, मुबारकपुर, रामगढ़ हरैया, कंधरापुर आदि गांव में सुबह लगभग 9.30 से 10.00 के बीच अचानक आसमान में एक बहुत जोर का धमाका हुआ जिससे लोगों ने महसूस किया कि जमीन में कंपन हुआ और घर के खिड़की दरवाजे किसी से हिल गए। लोग घबराकर अपने घरों दुकानों से बाहर इधर-उधर देखने लगे। किसी ने कहा कि सिलेंडर फटा है तो किसी ने ट्रांसफार्मर फटने की आवाज बताइ तो किसी ने ट्रक का टायर फटने की बात कही लेकिन कहीं भी ऐसा कुछ नहीं था। दूर-दूर से लोग एक दूसरे से फोन पर पूछते नजर आए लेकिन आखिरकार यह क्या था सही मायने में इसका पता नहीं लग पाया।
कुछ बच्चे और मजदूर एक गांव के पास बाहर खड़े थे। उनके द्वारा जानकारी मिली कि जिस समय धमाका हुआ हम लोगों की निगाहें आसमान में गई तो देखा गया कि एक विमान बड़ी तीव्र गति से पूरब से पश्चिम की ओर जा रहा है। धमाका के समय आकाश में जहां विमान जा रहा था वहां कुछ धुंए का गुब्बार और कुछ अलग तेज प्रकाश नजर आया जिससे कुछ लोग यह कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है कि विमान में दो इंजन होते हैं शायद एक इंजन ब्लास्ट हुआ हो या कहीं से इस तरह की मिस फायरिंग हुई हो जिससे पूरा आसमान थर्रा गया। इसी तरह 21 जून 2023 को अतरौलिया से भी 25 किलोमीटर की परिधि में इस तरह की आवाज सुनी गई थी लेकिन उसका भी आज तक पता नहीं चल पाया। कुछ लोगों ने कयास लगाया कि शायद कोई खगोलीय घटना आसमान में हो सकती है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *