ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। शैक्षणिक संस्थानों में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी लोगों का मन मोह लिया।
संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार मिर्जापुर ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी राजन राय, प्रमुख बलवंत यादव ने झंडा फहराया। सरायमीर थाना परिसर में थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सरायमीर में अमित कुमार, पैराडाइज कान्वेंट स्कूल सरायमीर में संजय उपाध्याय, पब्लिक गर्ल्स डिग्री कॉलेज पवई लाडपुर सरायमीर में प्रबंधक शेख अब्दुल्ला, डा.एके सैनिक गर्ल्स इंटर कॉलेज संजरपुर में राजाराम यादव, ब्राइट कैरियर हाई स्कूल संजरपुर में डॉ.नंद लाल प्रजापति ने झंडा फहराया। इसी प्रकार प्रहलाद स्मारक इंटर कॉलेज फरीदुपुर में आलोक कुमार यादव, एचएस इंटरनेशनल स्कूल मोहनाठ में डॉ.बृजेश कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय खानकाह में पंकज कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय लाहीडीह में चक्रवर्ती यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष सरायमीर पप्पू पेजर व बेलाल अहमद, ने ध्वजारोहण किया।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार एचएस इंटरनेशनल स्कूल मोहनाठ प्रबन्धक डॉ.बृजेश कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और प्रबधक द्वारा प्रतिभावान छत्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वैदिक गुप्ता, मंतोष यादव, लालमन यादव, डॉ.शाहनवाज खान, रवि पाठक, अबुजर आज़मी आदि उपस्थित थे।
फरिहां प्रतिनिधि के अनुसार मनराज जी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरिहा रेलवे क्रॉसिंग, फैजी नर्सिंग होम फरिहा, अभिनव पब्लिक स्कूल अमौड़ा और नायरा पेट्रोलियम पम्प फरिहा सहित निजी स्थान पर भी लोगों ने झंडा रोहण किया। इसी क्रम में हरियाली महाविद्यालय में झंडारोहण प्रबंधक राम नरेश यादव द्वारा किया गया और देश की सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार व्लाक मुख्यालय से व्लाक प्रमुख विपिन सिंह के नेतृत्व में दो किमी तिरंगा यात्रा में गाजे बाजे के साथ बाइक और कार सवार भी शामिल हुए। दो किमी यात्रा चेकपोस्ट तक पहुंची। इस दौरान देशभक्ति नारे लगते रहे। इसी क्रम में सहकारी समिति पर रामबदन मौर्य ने ध्वजारोहण किया। कृषि विश्वविद्यालय कोटवा में अधिष्ठाता धीरेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत पर प्रधान जाहिद खां, साकीपुर मंे प्रधान राहुल तिवारी, सेठवल में संतोष साहू, दुर्गा जी चिल्ड्रेन खलीलाबाद में आदेश सिंह, सुराती राय बालिका विद्यालय रायपुर में निवास राय ने ध्वजारोहण किया।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार मां फुलवासी देवी जूनियर हाई स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज में व्यवस्थापक विश्वनाथ यादव, विद्युत पावर स्टेशन पटवध कौतुक पर जेई दीपक गुप्ता, पटवध सरैया बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा सराय पटवध में ब्रांच मैनेजर विजय कुमार यादव, राम कृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ विश्वनाथ गुप्ता, आदर्श इंटर कॉलेज अवंती पहलवानपुर में प्रबंधक बिजेंदर राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसी प्रकार अलगू स्मारक इंटर कॉलेज आजमपुर चकिया में, श्रीनाथ बाबा इंटर कॉलेज किरतपुर में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव और विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपचंद यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राम शब्द यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, चंद्रभान यादव, चंदन यादव तथा आशुतोष यादव उर्फ प्रधान यादव (व्यवस्थापक) तथा प्रबंधक रामवेलास यादव मौजूद रहे।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार शहीद उपवन मदियापार में तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर शहीद की 85 वर्षीय पत्नी व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, डॉ. राजेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में पटेल चौक पर पूर्व फ़ौजी शिवप्रसाद सिंह व समाजसेवी शिव मूर्ति सिंह, राजा जय लाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसके ध्रुव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बीएचएस नर्सिंग कॉलेज गोविंदपुर में हर्साेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जहां मेडिकल की छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। इसी क्रम में थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह, आरएस कान्वेंट स्कूल नगर पंचायत अतरौलिया, खंड विकास कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज, में तिरंगा फहराया गया।
माहुल प्रतिनिधि के अनुसार माहुल नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन लियाकत अली, रफी मेमोरियल स्कूल माहुल में हाजी अकरम खान, पुलिस चौकी माहुल में इंचार्ज लालबहादुर बिंद, केआरडी विद्यालय पाकड़पुर में पुष्पेंद्र यादव, हिंद गर्ल्स कालेज में प्रबंधक आफताब हुसैन और अशरफिया कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक पूर्व विधायक अबुल कलाम ने ध्वजारोहण किया। अशरफिया कान्वेंट और इंटर कालेज के बच्चो ने घोड़े हाथी के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जिसने पूरे माहुल बाजार में भ्रमण किया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत तरफकाजी में पहले पौधरोपण किया गया उसके बाद तिरंगा ध्वज फहराया गया। ग्राम प्रधान डॉ.संजय चौहान ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि हम आजादी के दिन भी वृक्षों को न भूलें। इसी क्रम में शहीद स्थल मरहती सहित वन रेंज लालगंज में 30774 पौधे रोपित करके 35 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा किया गया।
इसी क्रम में देवगांव बिजली विभाग, कोतवाली देवगांव, आदि स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। इसी क्रम में कंजहित अमृत सरोवर का बीजेपी जिलाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य आदि ने किया लोकार्पण, शहीदों का स्मरण किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह, खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह, नगर पंचायत कटघर लालगंज चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में नाज़मा गर्ल्स इंटर कॉलेज और नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल में विद्यालय के चेयरमैन हाजी अनीस अहमद, प्रबंधक हाजी इसरार अहमद, अध्यक्ष कमालुद्दीन ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य मोहम्मद आजम, मोहम्मद जफर, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद अफसर, प्रधानाचार्य मोहम्मद कुर्बान शेख, समन्वयक अरविंद मिश्र और शशि बाला सिंह आदि उपस्थित रहीं।
इसी क्रम में मदरसा अरबिया हकीमिया मिर्जापुर देवगांव में प्रधानाध्यापक जावेद आलम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर रियाजुद्दीन खान, मोहम्मद हसन, रिजवान अहमद, शगुफ्ता अंजुम, शमा परवीन, प्रियंका कुमारी, अशोक प्रजापति, विद्युत चौरसिया, मोहम्मद आमिर आदि मौजूद रहे।
बनारपुर में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक इश्तियाक अहमद द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ग्राम प्रधान मोहम्मद काशिफ ने कंपोजिट विद्यालय बनारपुर में ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में बनारपुर सलेमपुर के एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल में उप प्रबंधक फैजान अहमद ने ध्वजारोहण किया। शांती मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज व न्यू ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल बेरमा बिशंभरपुर में प्रबंधक जेएन मौर्य ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हनुमानगढ़ी लालगंज पर प्रधानाचार्य अंशदार यादव ने ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में रासूरत स्मारक इंटर कॉलेज अगेहता में कांग्रेस के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता ने ध्वज फहराया। सरस्वती शिशु मंदिर देवगांव में आनंद प्रकाश यादव ग्राम प्रधान नंदापुर ने ध्वाजरोहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *