रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सावन के सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्वालुओं की भीड रही। अवंतिकापुरी में मेला लगा। समिति के सदस्यों ने श्रद्वालुओं के लिए लंगर भी चलाया।
रानी की सराय कस्बा समेत आसपास के शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भीड़ लगी रही। धार्मिक स्थली आवंक स्थित राजा जन्मेजय के नाग हवन कुंड स्थित सरोवर में स्नान के लिए काफी भीड़ रही। सरोवर में स्नान कर श्रद्वालुओं ने मंदिर में पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की। सावन सोमवार और मलमास मास होने से यहां काफी संख्या मंे श्रद्वालु जुटे। आसपास दुकाने सजी रही। भीड़ को देखते हुए अवंतिका सामाजिक समिति ने लंगर की व्यवस्था की जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के मुखराम गुप्ता, अरुण विश्वकर्मा, गुलाबचंद, अभिषेक आदि व्यवस्था संचालन में लगे रहे। देर शाम तक स्थली पर मेला चला। भीड़ को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद रही।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा