अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जोगियावीर ग्राम पंचायत में शासन का बुलडोजर चलाकर पोखरी से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। न्यायिक तहसीलदार के बेदखली के आदेश के बाद राजस्व व पुलिस की टीम ने कार्रवाई की।
जोगियावीर ग्राम पंचायत में रविवार को गाटा संख्या 291 जो 23 विस्वा क्षेत्रफल में फैला हुआ है पर न्यायिक तहसीलदार न्यायालय के बेदखली आदेश के बाद राजस्व निरीक्षक चंद्रप्रकाश लाल राजस्व निरीक्षक लेखपाल नफीस अहमद व राजदेव राम जीयनपुर पुलिस बल के साथ पहुंचकर नासिर, मोहम्मद, शाहिद, आरिफ, मारूख ने पोखरी पर चाहरदिवारी व पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा किया था जिसको बुलडोजर से गिराकर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। वहीं ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण हटाए जाने पर कहा कि पूर्व में 304 गाटा संख्या आबादी के रूप में दर्ज थी वही महबूब, इकबाल शहाबुद्दीन निजामुद्दीन मुशीर बशीर व मुनीर के द्वारा पोखरी पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। नक्शा के साथ छेड़खानी कर आबादी में दिखाया गया है। प्रशासन द्वारा पूर्व में अवैध अतिक्रमण पर नोटिस जारी कर स्वतः हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। परंतु ऐसा न करने पर रविवार को पहुंचकर बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान गांव के दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे और आपस में भांति भांति की चर्चा करते रहे।
रिपोर्ट-फहद खान