‘माटी को नमन-वीरों का वंदन’ थीम के साथ मनाया जाय स्वतंत्रता दिवस: जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ सृष्टिमीडिया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में शनिवार की देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस को भव्य एवं उल्लासपूर्वक मनाये जाने के संबंध में बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 77वां स्वाधीनता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी के साथ परन्तु आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को प्रातः 9.15 बजे जनपद मुख्यालय पर एवं 10.15 बजे जिला, तहसील, ब्लॉक, नगर निकायों आदि सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा झण्डा- अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हो। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियां बांध कर फहराया जाये। समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये, जिसमें राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो। विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाय तथा देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराये जायें, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो। इसके अतिरिक्त देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबन्ध-लेखन से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं भी यथा सम्भव आयोजित करायी जायें। शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों, योजनाओं के साथ ही शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *