आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारत वर्षीय गोंड़ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुआल प्रसाद गोंड़ ने कहा कि देश और दुनियां के कई देशों में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष 30वां विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। परंतु आज भी आदिवासी समुदाय मुख्य धारा में शामिल नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र संघ ने दुनिया भर के आदिवासी समाज के मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए प्रस्ताव पारित किया था। 30 वर्षों के बाद भी आदिवासी समुदाय मुख्य धारा में सम्मिलित नहीं हो सका है। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मांग किया कि वे अपने निष्पक्ष प्रभाव का उपयोग कर आदिवासी समाज विशेषतौर पर गोंड़ व खरवार जाति के साथ न्याय करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें। इस मौके पर रामरतन गोड़, अशोक, सुरेंद्र, हरेंद्र, प्रकाश, दानी, गोपाल, संजय, हीरा, गिरजा, जयशंकर गोंड़ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दीपू खरवार