बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बघैला के पास रोड पार करते समय पांच वर्षीया बच्ची ई-रिक्शा की चपेट में आ गयी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयी। स्थानीय लोग बच्ची को उपचार के लिए अस्पातल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बघैला के पास डेरा डालकर कुछ लोग जीविका के लिए कैंची, चाकू आदि में साम लगाकर अपनी जीविका चलाते हैं। वहीं मंगलवार की सुबह काजल 5 वर्ष पुत्री रिकु ग्राम करीमपुर थाना निजामाबाद भी डेरे में रहते थे। काजल डेरे से सड़क पार कर रही थी। तभी रामपुर नहर से बिलरियागंज आ रहे ई- रिक्शा की चपेट आने से 5 वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर मौत हो गई। जिसमें परिजनों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में बच्ची को भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और शव पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ई-रिक्शा चालक को परिजनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र