मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एसडीएम संत रंजन ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अलावा व्यापारियों संग क्षेत्रीय मंत्री के आवास पर बैठक की।
बिंद्राबाजर से बेल्थरा रोड जाने वाले स्टेट हाइवे का सीमांकन भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने सीमांकन हेतु एसडीएम को दिया जिसे गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम संत रंजन ने राजस्व टीम गठित कर सीमांकन कराया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग ने निशानदेही कराया। इसी बीच पीडब्ल्यूडी ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से तिथिवार घोषणा कराई थी जिसे लेकर कस्बे वासियों सहित बाजारों में हड़कंप मचा हुआ था। विगत 4 फरवरी 2023 को जनपद दौरे पर आए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से गोरखपुर क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज ने लिखित पत्रक देकर दुकानों को तोड़े जाने को स्थगित करने की मांग किया था। इसे लेकर सोमवार को क्षेत्रीय मंत्री के आवास पर एसडीएम संत रंजन, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह, ब्यापर मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने निर्णय लिया कि बाजारों में स्थित दुकानदार नाले के बाहर ही दुकान लगाएं।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी