बंदरों के आतंक से लोग परेशान

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगरवासी इन दिनों बंदरों के आतंक से परेशान हैं। नगर वासियों ने प्रशासन से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगायी है। नगर के गली मोहल्ले में बंदरों का इतना आतंक है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे, वहीं बंदरों द्वारा जरूरी व क़ीमती सामानों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बच्चों व कई महिलाओं को बंदर अपना शिकार भी बना चुके हैं।
बंदरो द्वारा प्रतिदिन बिजली के तारों को खराब किया जाता है जिससे कई घरों में अंधेरा रहता है तो वहीं पानी की टंकियों को बंदर खोल देते है जिससे पानी बर्बाद होता है। घरों में रखे कपड़े, अनाज, गमलों में लगे फूल, बर्तन कीमती सामान आदि को बंदरों द्वारा बर्बाद किया जाता है, जिससे नगरवासी काफी परेशान हैं। बंदरों द्वारा सबसे अधिक छोटे बच्चों को नुकसान पहुंचाया जाता है जिससे बच्चे काफी डरे हुए रहते हैं और अपने विद्यालय नहीं जाना चाहते। नगर वासियों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन प्रशासन पूरी तरह से मौन है। नगर वासियों ने बताया कि अगर बंदरों के आतंक से प्रशासन द्वारा निजात नहीं दिलाया गया तो लोग मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे।
इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी डॉ.लव कुमार मिश्रा ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए बाहर से टीम बुलाई जाती है। इन दिनों नगर पंचायत में काफी संख्या में बंदर इकट्ठा हो गए हैं जिन्हें पकड़वाने के लिए जल्द ही मथुरा या सिद्धार्थ नगर से टीम बुलाकर बंदरों को बाहर भेजने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बंदरों के आतंक से जल्द ही नगर वासियों को निजात मिलेगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *