आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शक्ति सेवा संस्थान तथा बाबू दीनानाथ लाल मेमोरियल ट्रस्ट ने शनिवार को निजामाबाद फरिहां स्थित बघौरा इनामपुर वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों को फल वितरित किया गया।
शक्ति सेवा संस्थान के सचिव मनीष चौधरी ने कहा कि वृद्धा आश्रम जाकर फल बांटने व लोगों के साथ समय बिताने में दिल को बहुत शांति मिलती है। हर मनुष्य के अंदर प्रेम होना चाहिए। लोगों के प्रति समाज सेवा के क्षेत्र में यह संस्थान लगभग तीन वर्षों से लगातार कार्य कर रही है। हर मौके पर संस्था वृद्धजनों के पास आती रहेगी। बाबू दीनानाथ लाल मेमोरियल ट्रस्ट के सुधांशु श्रीवास्तव ने कहा कि बाबू जी के पद चिन्हों पर चल कर मैंने समाज सेवा का संकल्प लिया है। समाज सेवा करने में हमारा मन प्रसन्न रहता है। इस कार्य से और लोगों को भी सीख मिले। सभी लोग गरीब, असहायों के बीच पहुंचे यही मेरी इच्छा है। इस अवसर पर अलका श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, सलिल श्रीवास्तव, संध्या रानी, सुनीता उपाध्याय, मालती श्रीवास्तव, रश्मि गोंड़, बबली गोंड, महिमा तिवारी, ज्योति, मिठी, पूनम, रेनू श्रीवास्तव, जानकी सिंह आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार