सरायमीर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्योरवेट फार्मस्यूटिकल्स दवा कम्पनी के सौजन्य से राजकीय पशु चिकित्साय सरायमीर में जानवरों की बीमारी और उसके इलाज के प्रति जागरूक किया गया।
वर्तमान समय में जानवरों में फैली लम्फी बीमारी के प्रति जागरूकता के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। कम्पनी के एरिया मैनेजर अंतिम राय ने जानवरों में होने वाली बीमारियों और उसके इलाज में किन किन दवाओं का प्रयोग कर बेहतरीन तौर पर इलाज कर पशुपालकों को लाभ पहुंचाया जा सकता है, पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम में कम्पनी के एमआर पवन तिवारी, पशुधन प्रसार अधिकारी साजिद उमर खान, रुस्तम अली, अस्पताल स्टाफ मंसूर अहमद, अनिल कुमार सहित क्षेत्र में पशुओं का इलाज करने वाले डाक्टरों में रामबचन मौर्या, रामकुमार, सुनील, वीरेन्द्र, मिथिलेश, नरेन्द्र, अरविन्द, महेन्द्र गौंड आदि उपस्थित रहे। कम्पनी की तरफ से गिफ्ट पैकेट भी दिया गया।
रिपोर्ट-अबूबशर आजमी