अखिल भारतीय मजदूर सभा ने राष्ट्रपति को नामित सौंपा पत्रक

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा द्वारा कामरेड बसंत के नेतृत्व में लालगंज के बीडीओ आलोक कुमार सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
एडीएम को सौंपे पत्रक के माध्यम से सभा के कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि मनरेगा में 200 दिन काम और 600 मजदूरी प्रतिदिन दिया जाए। गरीबों को जॉब कार्ड दिया जाए और न्यूनतम 100 दिन काम की गारंटी दी जाए। प्रत्येक गांव में आवास एवं भवनों की सूची प्रकाशित किया जाए। पात्रों को आवास एवं 5 डिसमिल जमीन बसने के लिए दी जाए। किसी भी कीमत पर गरीबों के आवास को बुलडोज न कराया जाए। बल्कि पट्टा देकर भी नियमितीकरण किया जाए। बिजली बिल माफ किया जाए एवं गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाए। दिव्यांग को 3000 मासिक पेंशन दिया जाए। इस अवसर पर अवध नाथ बृजनाथ, कालिका, लालजीत, राजेंद्र, श्याम कन्हैया, नंदलाल, जगनंदन, रामअवतार, खुर्शीद अहमद इत्यादि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने संगठन के राष्ट्रीय आह्वान पर शनिवार को मेहनगर विकास खंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद/धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *