आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना देवगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जालसाजी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 25 जुलाई को न्यायालय के अनुपालन में वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना के तहत वादी महेश चौरसिया पुत्र स्व.मेवालाल चौरसिया निवासी कस्बा देवगांव थाना देवगांव द्वारा बताया गया कि अभियुक्त प्रविंद यादव पुत्र सूर्यनाथ निवासी नोनीपुर उर्फ नईकोट थाना मेहनाजपुर द्वारा वादी के ट्रक सशर्त एग्रीमेन्ट पर 60 हजार रूपये प्रति माह भाड़ा में चलाने हेतु लेना व वादी द्वारा भाड़ा मांगने पर अभियुक्त द्वारा फर्जी चेक दे देना तथा धोखाधड़ी कर ट्रक हड़प लेना व प्रार्थी द्वारा अपनी गाड़ी मांगने पर गाड़ी न देना तथा गाली गलौज करना व जान से मारने की धमकी दिया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। गुरूवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों प्रविंद यादव पुत्र सूर्यप्रसाद निवासी नोनीपुर उर्फ नईकोट थाना मेहनाजपुर व जितेन्द्र सिह पुत्र नारायण सिंह निवासी जलालाबाद थाना मुरादानगर गाजियाबाद को कलीचाबाद रोड के किनारे से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद