आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बाबू केदारनाथ स्मारक जन सेवा संस्थान द्वारा संचालित भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद में दो दिन से प्रतिभा खोज कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन पहला सेमी फाइनल मुकाबला खेल अकेडमी निजामाबाद तथा दीपक खेल एकेडमी दत्तात्रेय के बीच हुआ जिसमें भगत सिंह ने फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला मिठनपुर और नदौली के बीच हुआ जिसमें नदौली ने मैच जीता। फाइनल मुकाबला भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद तथा नादौली के बीच देर शाम तक काफी संघर्षपूर्ण एवं रोचक ढंग से चलता रहा जिसमें भगत सिंह खेल एकेडमी के खिलाड़ियों ने 13 अंक अर्जित कर नदौली को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। नदौली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल व नगद पुरस्कार डॉ.आदित्य सिंह, मिथिलेश, रामप्रवेश आदि ने देकर सम्मानित किया। संयोजक अमरजीत यादव ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अनुशासित होकर खेलते हुए आगे बढ़ने का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर मनोज पांडेय, संदीप, संतोष आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/महेन्द्र यादव