किन्नर ने किया लिंग परिवर्तन के आरोप को खारिज

शेयर करे

तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र की रहने वाली किन्नर ने नकली किन्नर द्वारा लिंग परिवर्तन के लगाए आरोप को सिरे से खारिज करते हुए एसपी से जांच की मांग की है।
तरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किन्नर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाते नजर आई। किन्नर ने बताया कि क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति नकली किन्नर बनकर समाज में धन उगाही का काम करता था। इसकी जानकारी होने पर किन्नरों ने विरोध भी किया। साथ ही थाने में रिपोर्ट भी दर्ज हुआ था। उस मामले में सुलह समझौता भी हो गया। उसके बाद नकली किन्नर बदमाशों के साथ मिलकर धमकी देने के साथ मारपीट भी किया। इधर बीच नकली किन्नर ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और आरोप उन पर लगा दिया की किन्नरों ने जबरदस्ती उसका लिंग परिवर्तन कराया है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। अपने साथी के साथ कार्यालय पहुंची और पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि इस मामले को सही तरीके से जांच किया जाए और दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाए और बेवजह उन्हें परेशान न किया जाए।
रिपोर्ट-दीपक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *