निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के परानापुर गांव में सड़क के किनारे सीमेंट बालू गिट्टी की दुकान से ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गयी। पीड़ित ने निजामाबाद थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से आमजन में दहशत व्याप्त है।
दुर्गा सिंह पुत्र भृगुनाथ नाथ सिंह निवासी नदौली थाना निजामाबाद अपनी दुकान बंदकर रोज की भांति ट्रैक्टर ट्राली खड़ा किये थे सुबह ट्रैक्टर ट्राली गायब थी। थाना प्रभारी सचिदानंद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी हुई हैं। उक्त स्थान पर पुलिस भेजी जा रही है। निजामाबाद थाना क्षेत्र में आयेदिन हो रही चोरियों से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। 22 जुलाई को असिलपुर में तीन दुकानों का शटर तोड़कर तीन दुकानों में हुई थी। 26 जुलाई को तीन घरों में ताला तोड़कर दौलतपुर में लगभग पांच लाख के सामान और नगद और बन्दूक भी चोर खेत में छोड़कर गये थे। मुरादाबाद में 27 जुलाई को 25 हजार रुपये की चोरी हुई थी। एक भी घटना का पर्दाफाश न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र