आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना वर्ष 2023-24 व मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना योजना वर्ष 2023-24 की जिला स्तरीय समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुयी।
जिलाधिकारी ने मत्स्य उत्पादकता को जनपद में अधिक से अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अपात्रों को एक बार पुनः जांच कर लें, यदि वे पात्रता की श्रेणी में आते हैं तो उनको योजना का लाभ दें। उन्होने कहा कि मत्स्य कृषकों को कैसे अधिक से अधिक योजना का लाभ दिया जाए, इसके लिए मत्स्य पालक अपना सुझाव भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अनुमोदन से पहले उसका सत्यापन करायें। इस अवसर पर जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत 5851.1291 लाख व मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत 103.3296 लाख की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण आरएन तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार