महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्णिमा स्नान की महत्ता हिन्दू धर्म ग्रंथों में विशेष रूप से वर्णित किया गया है। इस दिन भक्त देव स्थानों पर स्नान कर देव दर्शन करते हैं तथा विधि विधान से पूजन अर्चन व दान करते हैं। महराजगंज स्थित भैरवधाम क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। यहां स्थित बाबा भैरवनाथ अपने भक्तों पर बेशुमार कृपा रखते हैं। उनका कोई भक्त उनके दर से खाली हाथ नहीं लौटता, उनकी हर मुरादें पूरी होती हैं तथा संकटों से मुक्ति मिलती है। मंगलवार को पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भैरवनाथ धाम स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर दरबार में मत्था टेका तथा बाबा के चरणों में काली मिर्च, फूल-बताशा, माला और नारियल अर्पित कर संकटों से मुक्ति व परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। काफी संख्या में लोगों ने श्री सत्यनारायण व्रत कथा का श्रवण भी किया तथा जिन परिवारों में शादी विवाह संपन्न हुये थे उस परिवार की महिलाएं बाबा को हलवा और पूरी चढ़ाती नज़र आयीं। नव युगलों ने भी बाबा का आशीर्वाद लिया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र