आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु, स्वरोजगार बंधु, एकल मेज व्यवस्था, औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक हुई।
उपायुक्त उद्योग एसएस रावत ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत जनपद हेतु कुल 264 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसके अंतर्गत 2791.27 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। जिसमें 12478 रोजगार सृजन होंगे। इसी प्रकार अब तक कुल 115 एमओयू जीबीसी (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी) के लिए तैयार है, जिसमें कार्य प्रारंभ है। प्रभारी मंत्री ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि और एमओयू को जीबीसी के लिए तैयार कराएं और जो एमओयू जीबीसी के लिए तैयार है, उसको आगे बढ़ाकर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराएं। उन्होंने एलडीएम यूबीआई को निर्देश दिया कि जो इन्वेस्टर्स है, उसके प्रस्ताव की जांच करते हुए सही प्रस्ताव को पास करें। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद योजना में अभी विभिन्न विभागों में प्रस्ताव लंबित है, उसका जल्द से जल्द निस्तारण कराएं।
प्रभारी मंत्री द्वारा व्यापारियों से वार्ता की गई। व्यापारियों की समस्याओं, सुझावों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो के माध्यम से निवेश करें, कहीं कोई समस्या आ रही है तो उपायुक्त उद्योग को बताएं, समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार