पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर तहसील के गुरु वशिष्ठ इंटर कालेज में शुक्रवार को कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चांे को निःशुल्क किताब और ड्रेस का वितरण किया गया। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि भाजपा नेता डा.अशेष कुमार पांडेय रहे। इस दौरान कालेज के 250 बच्चों को ड्रेस और किताब दी गई।
ड्रेस और किताब वितरण करने के बाद बच्चों को नसीहत देते हुए डा.अशेष कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इन्हे शिक्षित और संस्कारित करने की जिम्मेदारी मां बाप के बाद अध्यापकों की है। उन्होंने अध्यापकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे बच्चों को शिक्षित करने में शत प्रतिशत योगदान करें। इस अवसर पर हरिश्चंद यादव, अशोक कुमार पाण्डेय, राजेश पांडेय, हीरामणि यादव, हर्ष पांडेय, रोहित अंकित आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह