पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम सभा चांदपुर में रामनरायन राय उर्फ बबलू राय के दरवाजे पर उप जिलाधिकारी न्यायिक सगड़ी राजकुमार बैठा द्वारा सरकार की मंशा के अनुसार घर-घर सत्यापन और वरासत अभियान के तहत चौपाल लगाकर सारे ग्रामीणों की समस्या को सुनी गई। गांव में मृतकों की वरासत हुई या नहीं इसके बारे में डिटेल जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि मृतक की वरासत समय से हो जाय। कहीं ऐसा न हो कि किसी का भूल बस छूट जाय और कोई दूसरा फर्जी तरीके से अपना नाम चढ़वाले। जिसके वजह से आए दिन कुछ न कुछ समस्याएं मुकदमा हुआ करता है। इसको देखते हुए शासन द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि गांव-गांव जाकर एक वरासत अभियान के तहत आम जनता से मिलकर समस्या का निस्तारण कराएं। इस अभियान के तहत उप जिलाधिकारी न्यायिक के समक्ष शशिकला राय द्वारा एक आबादी सहित पोखरी का विवाद और दूसरा गांव में जल निगम के टंकी संबंधित सुरेश उपाध्याय के जमीन के विवाद के बारे में उप जिलाधिकारी न्यायिक ने बड़े ध्यान से सुना और थाना दिवस पर प्रार्थिनी को बुलाया और मामले के निस्तारण करने की बात कही। इस मौके पर लेखपाल केसपाल सिंह, वीरेंद्र खरवार और कानूनगो समोधी राम सहित गांव के विनोद कुमार राय, शशिकला राय, रामबली राय, गौरव राय, विशाल राय, सुंदरम तथा ग्राम प्रधान शिव बदन राम व पंचायत सहायक प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय