निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील स्थित गौसपुर गांव के महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन युवा विकास समिति की ओर से एवं राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद-भारत सरकार के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख मुख्य अतिथि अरुण कुमार पाण्डेय, विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य आशीष उपाध्याय व जय प्रकाश मिश्रा द्वारा दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर किया गया।
प्रधानाचार्य आशीष उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी और मेला के माध्यम से बच्चों के अंदर नैसर्गिक वैज्ञानिक सोच का विकास होता है और साथ ही छात्र-छात्राओं को अपने हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडल तथा विज्ञान से सम्बंधित चार्ट के साथ ही साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा सामान्य विज्ञान क्विज प्रतियोगिता, विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। सामान्य विज्ञान क्विज में अभिजीत, रिया, आदित्य, सौरभ, पल्लवी, प्रांजल, ख़ुशी और शिशुपाल तथा निबंध और विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में क्रमशः अभिजीत, आर्यन, अंशिका और मुस्कान, साक्षी और वेदिका विजयी रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कृषक पुरस्कार प्राप्त राम मूर्ति मिश्रा, जय प्रकाश मिश्रा तथा नितेश विश्वकर्मा, साधना पाण्डेय, सेराज अहमद, आशुतोष उपाध्याय, प्रभात श्रीवास्तव, अंजू पाण्डेय, पूजा पाण्डेय आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र