लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरावा गांव निवासी ने मास्टर पूर्वांचल बेंच प्रेस प्रतियोगिता के मास्टर फर्स्ट व सीनियर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बाडी के पचासी किलोग्राम वजन पर 140 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता।
कार्यक्रम का उद्घाटन डा.शकील अहमद वरिष्ठ आर्थाेपेडिक (सर्जन) व डा.अरविंद किशोर राय अध्यक्ष पूर्वांचल पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने फीता काटकर किया। लालगंज तहसील के बरदह थाना के सरावा गांव निवासी अरविंद सिंह ठाकुर फामुला फिटनेट जिम रजा कालोनी खजुरी चौका घाट वाराणसी में रविवार की रात्रि हुई सब जूनियर, सीनियर, मास्टर्स पूर्वाचल ब्रेन्च प्रेस प्रतियोगिता में मास्टर्स फस्ट में 40-50 वर्ष की आयु में 140 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं सीनियर में 85 किलोग्राम वाडी वजन में 140 किलोग्राम वजन उठाकर पूर्वाचल में तीसरी बार गोल्ड मेडल जीत कर अरविन्द सिंह ठाकुर ने गांव व जिला का नाम रोशन किया। पूर्वांचल में तीसरी बार गोल्ड मेडल जीतने पर अरविंद सिंह ठाकुर को मुख्य अतिथि प्रदीप माधोक बाबा अध्यक्ष डब्ल्यूएसएफ, विशिष्ट अतिथि डा.फैसल ऑर्थाेपेडिक सर्जन ने मेडल पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद एजाज खान, सचिव पूर्वाचल पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन रहे। इस अवसर पर उत्तम राय, मोहम्मद कैफ, विवेक राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद